*शासकीय महाविद्यालय करंजिया  मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर   वेबीनार, निबंध प्रतियोगिता संपन्न*


करंजिया / वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, यही इस बार मतदाता दिवस की थीम थी । मतदान प्रक्रिया में जन सामान्य की सहभागिता एवं मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर 25 जनवरी को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन शासकीय महाविद्यालय करंजिया  मे बुधवार को प्राचार्य   प्रमोद कुमार वास्पे के मार्गदर्शन में किया गया  जहाँ पर वेबीनार, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया, महाविद्यालय द्वारा आयोजित बेबीनार जिसका विषय वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, गूगल मीट के माध्यम से  आयोजित की गई  जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित हुए डॉ परमानंद तिवारी पूर्व प्राचार्य ने  मतदान पर अपनी मौलिक अभिव्यक्ति  व्यक्त करते हुए कहा कि बिना किसी डर, भय, दबाव, लालच के लोकहित में अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए, चुनाव में कुछ उम्मीदवार जीतने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं। ऐसे उम्मीदवारों को वोट देना किसी भी तरह ठीक नहीं है। जो आज जीत के लालच में गलत तरीके अपना रहे हैं वह गांव व समाज की भलाई नहीं कर सकते हैं।

वही समाज सेवी अजित मिश्रा ने  अपना वक्तव्य में  कहाँ की मतदान का अर्थ होता है लोकतंत्र के लिए अपने मत का दान करना. इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है आमजन को अपने मत का दान करते समय यह ध्यान रखना जरुरी है कि हम किस प्रकार के व्यक्ति को अपना समर्थन दे रहे है उसकी पृष्टभूमि क्या है क्या उसका चरित्र है तथा आने वाले समय में यह क्या करना चाहता हैं भारत के लोकतंत्र का भविष्य इसी में निहित है कि जनता जागरूक बने तथा जाति, धर्म, वर्ग, भाषा के अवरोधों तथा जातीय व धार्मिक आधार पर अपना वोट बेचने की बजाय अपने विवेक से अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करे. यदि देश के सभी नागरिक अपने मत का महत्व समझने लगेगे तो यकीनन हमारी विधानसभा या संसद में अच्छे लोग चुनकर आएगे.
यदि भारत के लोग लालच से ऊपर उठकर योग्य व्यक्ति का चुनाव करेगे तो राजनीति में अपराधिकरण की प्रवृत्ति को लगाम कसेगी तथा ईमानदार लोग सत्ता में आएगे तो समाज व देश को भी तरक्की की राह पर आगे बढ़ाएगे. अक्सर देखा जाता है कि विपक्ष या सत्ताधारी लोग केवल पांच साल पुरे होने के बाद घर घर गली गली चक्कर लगाते हैं., विषय विशेषज्ञ डॉ जे नवाकर  ने  भी  मतदान के महत्व, पर अपने विचार रखे, विषय के रूप में सम्मिलित हुए वरिष्ठ संपादक  राम भैया ने भी मतदान के मौलिकता पर प्रकाश डालते हुए, उसके महत्व को बताया, महाविद्यालय निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल मो अनीश ,व प्रो प्रेम शंकर साहू, ने भी अपने -अपने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम का सफल  संचालन प्रो अजय सिंह द्वारा किया गया |

* विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित*

 25 जनवरी 2023 को  राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, महाविद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता, व विवाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई  निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  अहिल्या सोनवानी बीए द्वितीय वर्ष  ने प्राप्त किया, तो वही वाद-विवाद में प्रथम स्थान ओमवती सलाम बीएससी तृतीय वर्ष में प्राप्त किया, प्रतियोगिताओं के उपरांत, भारत निर्वाचन आयोग के सॉन्ग मैं हूं भारत का महाविद्यालय मे प्रसारण कराया गया, सॉन्ग के प्रसारण के उपरांत मतदाता जागरूकता की शपथ  दिलाई गई उक्त कार्यक्रम में  प्रो विक्रम सिंह टेकाम, प्रो दुर्गा सिंह  भावेदी व महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |