शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे मतदान के महत्व पर हुई निबंध प्रतियोगिता


करंजिया ।  शासकीय  महाविद्यालय करंजिया मे इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के तत्वाधान में  जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा, व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार वासपे के मार्गदर्शन में स्विप कार्यक्रम अंतर्गत   मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 'मतदान का महत्व' विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय मे 16 अप्रैल को किया गया। स्विप के नोडल अधिकारी मो.  अनीश ने बताया कि बताया कि इस स्पर्धा में कई विद्यार्थियों ने सहभागिता की। 200 शब्दों में लिखे गए निबंध में सभी युवाओं का मत है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की आधारशिला वयस्क मताधिकार है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकायों के चुनाव हों या विधानसभा, लोकसभा के चुनाव सभी में भारतीय मतदाताओं ने निर्भीकता, निष्पक्षता, विवेक के साथ अपने मत की शक्ति का प्रयोग किया है और भारत को सशक्त बनाने में योगदान दिया है।  

यह रहे विजेता 

 महाविद्यालय के स्विप के नोडल अधिकारी मो अनीश ने बताया कि निबंध लेखन का मूल्यांकन किया गया। प्रथम खुसबू यादव,द्वितीय यशोदा मरावी और तृतीय स्थान पर रेशमा अहिरवार रहीं। इन्हें प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। लोक सभा निर्वाचन का प्रथम चरण 19 अप्रैल  को सम्पन्ना हो रहा है। महाविद्यालय के युवाओं ने संकल्प किया कि  मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने क्षेत्र के नागरिकों को प्रेरित करेंगे।