शिशु को सर्द हवा से बचाव के लिए कमरे को गर्म रखें, बुजुर्ग टहलने के लिए गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, सीएमएचओ ने जारी की एडवायजरी 
अनूपपुर। जिले में सर्द मौसम बना हुआ है, गिरते तापमान के साथ वातावरण में कई प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस बढ़ने लगते है, ऐसे मे श्वसन संक्रमण सहित कई बीमारियों का जोखिम बना रहता है। निमोनिया का जोखिम विशेषकर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, बुजुर्गों, कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों में अत्यधिक बना रहता है। इससे बचाव के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया ने एडवाईजरी जारी करते हुए कहा है शिशु को खांसी-जुकाम है या सांस तेज चल रही है, तो उसे तुरंत चिकित्सक के पास लेकर जाएँ। अपने मन से बाजार की दवा न दें, दवाएँ हानि पहुंचा सकती है। खांसी-जुकाम के उपचार के लिए चिकित्सक द्वारा बताई गई दवा का ही सेवन करें। सीएमएचओ डॉ. ए.के. अवधिया ने बताया है कि सर्दी से बचाव के लिए नवजात शिशु को साफ, मुलायम गर्म कपड़े से लपेटें। शिशु को सर्द हवा से बचाव के लिए कमरे को गर्म रखें। गर्म टोपी पहनाकर रखें, जरूरत अनुसार कंबल से ढँके, बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर, गर्म टोपा हाथों में दस्ताने और पैरों में मोजा पहनाकर रखें। उन्होंने बताया है कि बुजुर्ग टहलने के लिए गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, सुबह-शाम ठण्ड कम होने पर ही निकलें, सर्दी से बचाव के लिए गर्म पानी पियें, गर्म पानी की भाप लेने से सर्दी और खांसी से बचाव होता है। साफ-सफाई, स्वच्छता को बनाए रखें, भीड़-भाड़ वाले स्थान में जाने से बचें, ताजा, गर्म पौष्टिक भोजन का सेवन करें।