संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर की 210 मेगावाट की चार नंबर इकाई 10 दिनों में  दूसरी बार ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज होने के कारण हुई बंद

विदित हो कि 27 नवंबर को संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट बिरसिंहपुर की चार नंबर इकाई ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज के कारण बंद हुई और 05 दिनों में सुधर कर 02 दिसंबर को यह यूनिट चालू हुई, परंतु चार दिनों यूनिट के चलने के बाद कल 07 दिसंबर की रात 09:45 पर चार नंबर इकाई फिर ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज के नाम पर बंद हो गई ,सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह सब करोड़ों रुपए मेंटेनेंस के नाम में खर्च किए जाने के बाद ,आए दिन यह इकाइयां लगातर बंद  क्यों हो रही है, इसका मुख्य कारण कार्य में की जा रही लापरवाही गुणवत्ताहीन कार्य और जिम्मेदारों की लापरवाही  के कारण आए दिन थर्मल पावर प्लांट की इकाइयां निरंतर बंद हो रही है और  उच्च प्रबंधन जिम्मेदारों के विरुद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा जिसका परिणाम आए दिन यूनिटें  तू  चल मैं आई की तर्ज पर चल रही हैं।