कोतमा विधायक सुनील सराफ को अपनो ने फंसाया ? विधायक का बयान साबित करता अपनो ने की गद्दारी 
अनूपपुर - कोतमा विधायक सुनील सराफ फायरिंग वायरल वीडियो में आज उस वक्त नया मोड़ आया जब स्वयं कोतमा विधायक कोतमा थाने पहुंचे और कहा कि भाजपा मुझे फंसाने के लिए टिकिया वाले तमंचे को मेरी रिवाल्वर बता कर मेरे खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया और तो और भाजपा के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया साथ ही गृहमंत्री को अपने नेताओं पर कार्यवाही की चुनौती दी,खबर यह नही की फायर किससे हुआ,असल मामला तो यह है कि साहब जांच के लिए सौंपने गये रिवाल्वर और टिकिया तमंचे के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ ले कर थाने में बयान बाजी करते दिखे क्या विधायक जी बता सकते है कि क्या आम आदमी को इसकी इजाजत आप के थाने में मोलेगी तो विधायक के द्वारा पत्रकारों को जो बात बताई गई वो अपने आप मे चौकाने वाली है की उनके घर की चार दिवारी में उनका अपना निजी पारिवारिक कार्यक्रम था अब अगर विधयाक जी के बयान को ही ले लें तो जो वीडियो वायरल हुआ उनके अपनो ने शूट किया होगा और वायरल भी चार दिवारी के बाहर उनके अपनो ने किया होगा तो विधायक महोदय एक लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराते हुए वीडियो वायरल करने वाले और एडिट करने वाले अपनो पर मुकदमा दर्ज कराते हुए जांच करवायें, चूंकि विधायक के अनुसार निजी पारिवारिक कार्यक्रम था तो फिर किसने गद्दारी करते हुए विधायक को निपटाने की साजिश की ये अपने आप मे सवालिया निशान है
विधायक की लंका लगाने वाले कौन ?
विधायक जी आप के बयान की ही मान ले तो एक कहावत आप ने सुनी होगी अपनो ने लंका लगा दी वही कुछ आप का बयान बताता है कि आप की लंका लगाने वाले अपने है अगर आप के निजी कार्यक्रम में अपनों की मौजूदगी थी तो बाहर का व्यक्ति वीडियो बनाने नही आया होगा फिर किसने लीक किया आप को पता ही होगा दूसरा आपने कहा कि कई फायर हुये तो वाजिब है कि जब ये रिकॉर्ड हुआ है तो बांकी भी रिकॉर्ड हुआ होगा अब आप को वो सारे वीडियो सार्वजनिक कर के बताना चाहिए कि ये ओरिजनल वीडियो है और इसमे ये एडिट हुआ है