जनपद पुष्पराजगढ़ में विकास घरों में घुस रहा,प्रधानमंत्री आवास में पुलिया,पठार में बिना नाले के गढ्डा खोद बना दिया पुलिया
अनूपपुर - जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ट इन दिनों भृष्टाचारियों में नकेल कसने की फिराक में है और जिले में लगातार दौरे कर रहे है खास तौर से निर्माण कार्यों में कोताही बरतने वालो पर कार्यवाही की उम्मीद जगा रहे है,आज जो पुलिया दिखा रहे है इस पुल निर्माण को देखरेख करने वाले इंजीनियर,ठेकेदार,और इससे संबंधित जिम्मेदारों को कलेक्टर महोदय को चाहिए कि पंद्रह अगस्त को एवार्ड दे कर सम्मानित करना चाहिए और इन कार्यों की फ़ोटो ग्राफ्स बनवा कर कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार में लगवाना चाहिए ताकि बांकी इंजीनियरों और ठेकेदारों को सिख मिल सके ताकि इसी तरह का निर्माण कार्य कर वो भी एवार्ड पाने के हकदार बन सके दरसल जनपद पुष्पराजगढ़ की पंचायतों में अब विकास घरों में घुसने लगा है और धन्य है यहां के इंजीनियर जो बिना देखे सुने भुगतान की अनुमति में अपनी मोहर लगा देते है,आखिर ऐसे इंजीनियरों को जिला पंचायत से पुरुस्कृत कराना चाहिए जिनकी इंजिनयरिंग अलग दिशा में चल रही है , और इनके कारनामे देख बड़े बड़े इंजीनियरों का दिमाग सुन्न पैड जायेगा
ग्राम पंचायत लेढ़रा में करपा रोड में रोड के किनारे जहां आर सी सी पुलिया की जरूरत नही थी वहां पर पहले तो आनन फानन में पैसे खाने के चक्कर मे प्रधान मंत्री आवास के सामने पुलिया के निर्माण कर पुलिया की पंखी को आवास में घुसा दिया गया अब क्या उपयंत्री महोदय सड़क घर के ऊपर से ले कर जायेंगे
कृतिका कंस्ट्रक्शन और जाग्रत सिंह का कमाल
जनपद पुष्पराजगढ़ में पदस्थ पंचायत इंस्पेक्टर जाग्रत सिंह ने जैसे ही देखा की पंचायत चुनाव आने वाले है ,तत्काल किन किन पंचायतों में पैसा है पैनी नजर गड़ाते हुए अपने रिस्तेदार कृतिका कंस्ट्रक्शन को कार्य करने का जुगाड़ बनाते हुए ऐसे सैकड़ों काम करवाये जिनका विकास में कोई योगदान न है और न भविष्य में होगा,उस विकास में दो पुलिया ये भी है एक पुलिया मनोहर के घर के पास बनाई गई जो प्रधानमंत्री आवास पहले से बना हुआ था वहां घर के दरवाजे में पुलिया निर्माण कर दिया गया तो दूसरी जुहिला रोड में पठार में गढ्डा खोद कर पुलिया बना राशि का आहरण कर लिया गया,जबकि पठार में बनी पुलिया किसी उपयोग में नही है और न ही उसमे कही से कोई पानी आने जाने का रास्ता है दोनों तरफ पठार है और पठार में जहां न कोई नाला है और न पानी आने की कही से कही तो उम्मीद है उसमें पुलिया महज इसलिए बनाया गया ताकि जाग्रत सिंह और उनके रिश्तेदार की फार्म जाग्रत कंस्ट्रक्शन को भृष्टाचार करने का मौका मिल सके
जिला कलेक्टर आशीष वसिष्ट चाहे तो जनपद पुष्परजगढ़ अंतर्गत जितने कार्यों के भुगतान कृतिका कंस्ट्रक्शन,रितिक सिंह और अन्य कई नाम से जाग्रत सिंह के रिश्तेदारों की संचालित फर्मो के नाम पर किये गए है उन सभी की जांच करवा कर किये गए भुगतान की वसूली करवाई जाये इनके द्वारा किये गए एक भी कार्य गुणवत्ता से परिपूर्ण नही मिलेंगे बल्कि अधिकतर कार्य तो पूर्ण भी नही मिलेंगे चूंकि इन ठेकेदार महोदय के कर्ता धर्ता जाग्रत सिंह जनपद में पदस्थ है इस बावत जनपद का कोई भी जिम्मेदार इनके कार्यों  को देखना लाजमी नही समझता और इसी का परिणाम है कि इनके रिश्तेदारों के नाम से संचालित फर्मे जनपद को लूटने में आमादा है सूत्रों की माने तो ये फर्मे तो महज नाम की है असल काम तो सिंह साहब का ही है