डुप्लीकेट तमंचों का बाजार अनूपपुर में गर्म, भालूमाड़ा पुलिस ने भी किया एयर पिस्टल जप्त,फायर करो ओरिजनल से जप्त कराओ डुप्लीकेट 
अनूपपुर - इन दिनों अनूपपुर जिले में तमंचों की गूंज सुनाई देती है और लगातार तमंचे चलने की खबरें है पर जब कार्यवाही की बात आती है तो पुलिस से लेकर फायर करने वाले तक टिकिया तमंचा बता कर मामले को निपटा देते है
ताजा मामला भालूमाड़ा का
हाल ही में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले फैजान सफी ने जमीन कब्जियाने के लिए एक फायर किया और उस फायर के बाद शिकायत कर्ता ने भालूमाड़ा थाने में एक शिकायत दर्ज कराई की भालूमाड़ा थाने का निगरानी शुदा बदमाश ने जमीन पर कब्जा करने के लिए कट्टे से फायर किया पर दुर्भाग्य देखिए कि पुलिस घटना के दौरान तो कुछ कर नही पाई आज सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर एक पिस्टल जप्त की गई पर वो भी निकली टांय टांय फिस्स चूंकि साहब का कहना है कि एयर पिस्टल जप्त हुई है,अब भला आप ही बताओ साहब कोई आरोपी कभी आप से आ कर ये कहेगा क्या की मैंने पिस्टल से फायर किया था अब आप चाहे जिस सांठगांठ से आप ने पिस्टल की जगह एयर पिस्टल जप्त किया हमे नही पता पर सूत्रों की माने तो जिसे आप बचाने का प्रयास कर रहे है ? वो कोई आम आदमी नही आदतन अपराधी है भरोषा नही है न वैसे तो आप को इसके अपराधों की श्रखंला पता ही होगी फिर भी अगर पता न हो तो मैं आप को बता रहा हूँ गौर से देख लीजियेगा की भालूमाड़ा में आप अपराध को रोक पा रहे है या अपराधियों को बढ़ावा दे रहे है आप ही बता सकते है पर क्षेत्र की शांति के लिए ये कतई ठीक नही कहा जा सकता
फैजान सफी अपराध का माई बाप
फैजान सफी पिता मुस्लिम को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने कलेक्टर न्यायालय में अपना प्रतिवेदन क्रमांक-पु.अ. अनू0/रीडर/41/20 दिनांक 13-10-2020 प्रस्तुत कर प्रतिवेदन किया गया है था कि फैजान सफी 2017 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है,आरोपी फैजान सफी द्वारा मारपीट,डराना,धमकाना,जैसे अपराधों में संलिप्तता है और आरोपी का थाना भालूमाड़ा क्षेत्र की जनता में भय है,जिसकी वजह से कोई भी इसके खिलाफ बोलने,गवाही देने,शिकायत करने से डरते है,और पुलिस द्वारा लगातार समझाइस के बाद भी फैजान सफी में कोई सुधार नही हुआ,अतः इसके अपराधों को खत्म करते हुए इसके आतंक को रोकने के लिए इस पर धारा 5 के तहत  प्रतिबंधक कार्यवाही आवश्यक है 
अप0क्र0 170/17 धारा 294,323,506,34,353,186,332 आईपीसी,प्रकरण क्रमांक 146/17 न्यायालय में विचाराधीन,
भालूमाड़ा थाना अप0क्र0 124/20 ,धारा 153ए,295ए,505(2) आईपीसी 67 आईटी एक्ट 2008,विचाराधीन न्यायालय ,थाना भालूमाड़ा 136/20 धारा   294,323,506,34,353,332 आईपीसी, प्रकरण क्रमांक 107/20  विचाराधीन न्यायालय,थाना भालूमाड़ा अप0क्र0137/20 धारा 458,294,506,34 आईपीसी बढ़ाने धारा 25बी आर्म्स प्रकरण क्रमांक 177/20 विचाराधीन न्यायालय, थाना भालूमाड़ा इस्त क्र 394/17 एक्ट 107,116(3) जा.फौ. पेश न्यायालय
इस पत्र में ये साफ लिखा हुआ है कि उक्त फैजान सफी के द्वारा आपके विरुद्ध म0प्र0राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क) के अंतर्गत कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त आधार है, अतः मैं चंद्रमोहन ठाकुर जिलादंडाधिकारी,अनूपपुर (म0प्र0) एतद्वद्वरा आपको म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम ,1990 की धारा 8(1) के अंतर्गत यह सूचना देते हुए आगाह करता हूँ कि आप दिनांक 19/10/2020 को मेरे न्यायालय में प्रातः 11:30 बजे  स्वतः उपस्थित होकर कारण प्रगट करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, आपके आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों के कारण आपको म0प्र0 राज्य सुरक्षा अअधिनियम,1990 की धारा 5(क) के तहत अनूपपुर जिला एवं इससे लगे हुए म0प्र0 राज्य के अन्य सभी जिलों की सीमाओं के बाहर जाने का आदेश क्यों न दिया जाये?
थाना भालूमाड़ा 5/9/2022 आईपीसी की 1860 के तहत 386,384,469,506,34, की धारा सहित सूचना प्रौधौगिकी अधिनियम 2008 - 67, स्त्री अश्टि रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम 1986,4
स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध)अधिनियम 1986,6 कब तहत भी अपराध पंजीबद्ध है 
अब जनाब पुलिस विभाग अनूपपुर बताये की क्या वाकई में लगता है जो एयर पिस्टल भालूमाड़ा थाना पुलिस ने जप्त करने का दावा किया है ऐसे अपराधों के व्यक्तित्व से भरा अपराधी टिकिया तमंचा चला कर लोगों को चमकायेंगे ऐसा संभव नही है परंतु कहीं न कही इस मामले में पुलिस फैजान सफी को बचाने में क्यों आमादा है सूत्रों की माने तो साहब को एयर पिस्टल जप्त करने में तीन दिन लग गये इसके पीछे की क्या वजह है आप खुद अंदाज लगा सकते है
साहब आप भी इससे संभल कर रहे ये वही अपराधी है जो थाने में खड़े हो पुलिस कर्मियों को हूल देता दिखाई दे चुका है