सक्सेस इंस्टीट्यूट के  लगभग 40 विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षा की उत्तीर्ण,संचालक ने दी बधाई,परिश्रम ही सफलता की कुंजी है- सोमकांत सिंह

/ जिला मुख्यालय के सक्सेस इंस्टीट्यूट में कराए जा रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में विद्यार्थियों द्वारा बेहतर परिणाम आने पर सक्सेस इंस्टीट्यूट संचालक श्री सोमकान्त सिंह राजपूत ने बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि इसी प्रकार आगे भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहें और अपने देश, प्रदेश एवं जिला का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा शब्द से नहीं डरना चाहिए इसे चुनौती समझ कर सामना करें। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। जो व्यक्ति परिश्रम करता है वह अपने जीवन में सदैव सफल होता है। सक्सेस इंस्टीट्यूट के संचालक श्री सोम कांत सिंह राजपूत ने बताया कि वर्ष 2021-22 में लगभग 40  विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें रूपा अग्निहोत्री सब इंस्पेक्टर,राखी कोरी, तनु दिवेदी,सुलोचना सिंह,संजय बैगा,मनोज बैगा भान सिंह राजकुमार सिंह,रोहित सिंह पूजा त्यागी, सावित्री सिंह रविराज सिंह, मध्य प्रदेश पुलिस,छाया सिंह, सोनू सिंह ,अमन,शुभम,सूरज रजक नामदेव,भारतीय सेना, द्विवेदी भारतीय रेलवे ग्रुप डी,भारतीय सेना,विद्या रथी पटेल एनसीएल,दीपक यादव भारतीय नेवी,पुनीत दुबे एसईसीएल सुनील गौर फॉरेस्ट गार्ड
विनोद कुमार पटवारी 2017, शिव शंकर सिंह संविदा,रोहित सिंह संविदा वर्ग 3,शिव शंकर मोड़ को रेलवे हेतु मनोज कुमार  के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि सक्सेस इंस्टीट्यूट 9 वर्षों से संचालित की जा रही है व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल प्राप्त।