जैतहरी में वार्ड पार्षद के लिए 88 नाम निर्देशन पत्र हुए दाखिल 

अनूपपुर / नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिला के अंतिम दिवस आज नगर परिषद जैतहरी के पार्षद पद के अभ्यर्थिता हेतु 88  नाम निर्देशन पत्र विभिन्न वार्डों के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जैतहरी स्थित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में दाखिल किए गए। नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड क्र. 01 से 05, वार्ड क्र. 02 से 03, वार्ड क्र. 03 से 06, वार्ड क्र. 04 से 06, वार्ड क्र. 05 से 04, वार्ड क्र. 06 से 09, वार्ड क्र. 07 से 05, वार्ड क्र. 08 से 04, वार्ड क्र. 09 से 06, वार्ड क्र. 10 से 07, वार्ड क्र. 11 से 02, वार्ड क्र. 12 से 09, वार्ड क्र. 13 से 10, वार्ड क्र. 14 से 06 तथा वार्ड क्र. 15 से 06 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए।     

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जनवरी को

      म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) शनिवार 7 जनवरी 2023 प्रातः 10ः30 बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सोमवार 9 जनवरी 2023 प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन सोमवार 9 जनवरी 2023 अभ्यर्थिता के नाम वापसी के ठीक बाद, मतदान (यदि आवश्यक हो) शुक्रवार 20 जनवरी 2023 प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा सोमवार 23 जनवरी 2023 प्रातः 9 बजे से की जाएगी।