नगर पालिका प्रीमियर लीग विवादों में,आमंत्रण कार्ड बना चर्चा का विषय
अनूपपुर - कोतमा नगर पालिका एक बार फिर विवादों में है और उसके पीछे की वजह बने नगरपालिका द्वारा छपवाये गये आमंत्रण कार्ड जहां पहले एक कार्ड छपवाया गया जहां पहले छपे कार्ड में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतमा विधायक सुनील सराफ को बनाया गया विशिष्ट अतिथि के तौर पर अजय सराफ अध्यक्ष नगरपालिका परिषद कोतमा,वैशाली ताम्रकार उपाध्यक्ष कोतमा के साथ साथ पार्षदों को स्थान दिया गया पर तभी अचानक एक और कार्ड वायरल हुआ जिसमें पूरा कार्ड ही बदल गया और यही चर्चा का विषय बन गया दूसरे कार्ड के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री मीना सिंह,कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए शहडोल लोकसभा की सांसद हिमाद्री सिंह को जगह दी गई तो विशिष्ट अतिथि में कोतमा विधायक सुनील सराफ को तरजीह देते हुए उनके साथ अजय सराफ अध्यक्ष,वैशाली ताम्रकार उपाध्यक्ष को जगह दी गई |
आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को विशिष्ट अतिथि बनाया गया अगर मुख्य अतिथि नही बनाना था तो पहले ही नाम नही लिखना था और अब फेर बदल करते हुए निश्चित तौर पर कोतमा विधायक का डिमोशन करने की ओर नगरपालिका का एक कदम माना जाये या प्रभारी मंत्री मीना सिंह,शहडोल लोकसभा सांसद हिमाद्रि सिंह को पहले आमंत्रण कार्ड से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद क्या अहसाह हुआ कि कोतमा विधायक को मुख्यातिथि पद से हटाते हुए इनको तरजीह दी गई
नगर पालिका कोतमा के सीएमओ प्रदीप झारिया से इस पूरे मामले में बात की गई तो उनका कहना था नगरपालिका ने जो कार्ड छपवाये है उसमें सभी अतिथियों का नाम है दूसरा कार्ड किसने छपवाया मुझे जानकारी नही है जबकि दोनो कार्डों में जिसमे मुख्य अतिथि विधायक कोतमा है उसमें निवेदक प्रदीप झारिया सीएमओ नगरपालिका है तो दूसरे कार्ड जिसमे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मीना सिंह को बनाया गया है उसमें निवेदक नगर पालिका परिषद कोतमा है अब आप सोचिये सीएमओ का कहना है मैंने कार्ड जो छपवाये उसमे सभी अतिथियों का नाम है तो जिस कार्ड में निवेदक खुद सीएमओ है उस कार्ड को किसने छपवाया   अपने आप मे बड़ा सवाल है या फिर नगर पालिका सीएमओ अपनी गलती छुपाने के प्रयास कर रहे है
जबकि ओम प्रिंटर्स कोतमा से हमने बात किया तो उन्होंने बताया कि पहले नगर पालिका से जो मैटर मिला वही कार्ड छपे बाद में मैटर चेंज कर के भेजा गया तो दोबारा चेंज मैटर के साथ मैंने कार्ड छापा है