स्वर्गीय धनपत सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ   , पहले मैच में डोंगरिया  टोला  ने देवहरा को 1-0 से हराया तो दूसरे मैच में बंडी ने बरगवां को 3-0 से हराकर जीते अपने- अपने मैच    
 अनूपपुर - संभायुक्त राजीव शर्मा के लगातार पहल पर शहडोल संभाग के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में फुटबॉल को क्रांति स्वरूप देने के उद्देश्य से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत चकेठी में स्वर्गीय धनपत सिंह के स्मृति में  फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शुभारंभ  मैच 26 मार्च दिन रविवार  को मिनी  स्टेडियम चकेठी में खेला गया, पहले मैच में डोंगरिया  टोला  ने देवहरा को 1-0 से हराया तो दूसरे मैच में बंडी ने बरगवां को 3-0 से हराकर जीते अपने- अपने मैच , पूरे मैच में चारों  ही टीमों के  द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया, और कहते हैं कि जो अच्छा खेलता है जीत निश्चित उसी की होती है इसलिए  डोंगरिया  टोला और  बंडी की टीम ने शानदार  खेल का प्रदर्शन किया तो उसका परिणाम यह निकला की देवहरा को डोंगरिया टोला  ने   हराया तो बंडी ने बरगवां को हरा कर मैच जीते, दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा जिसकी बदौलत पूरे मैच  में अपना दबदबा बरकरार रहा जिसकी बदौलत विजय हासिल की, फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ  मैच में  मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह रही और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने खेल भावना का परिचय देना चाहिए जिससे यह पता चलता है कि आप खेल के प्रति निष्ठा भाव से मैदान में उतरे हैं, और मैं कहना चाहूंगी कि  हमारे ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ी लगातार फुटबॉल खेलते रहे, जिससे हमारे अनूपपुर जिले का नाम रोशन होते रहे, विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फुक्कू सोनी, धीरेंद्र द्विवेदी, रमेश सिंह, कल्लू प्रसाद सोनी उपस्थित रहे, वहीं आयोजकों नें बताया कि शासन- प्रशासन का बराबर सहयोग मिल रहा है, जिसकी वजह से  ऐतिहासिक रुप से फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ  किया गया  है, फुटबॉल  टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11,000 चमचमाती ट्रॉफी व उपविजेता टीम को  5,100 ट्रॉफी के सहित अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय तमाम दिग्गज फुटबॉल  खिलाडी शिरकत करते नजर आ रहे हैं , अंत तक मैच का रोमांच बना रहता है। वहीं आयोजक मण्डल ने बताया कि आसपास के क्षेत्रवासियों  व ग्राम वासियों के उत्साहवर्धन से  फुटबॉल  टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की अपील भी किया गया  है।