संस्कारित ,चरित्रवान , अनुशासित समाज निर्माण के लिये आश्रमों से बाहर आएं संतगण-- मोहन भागवत

नर्मदा मन्दिर में पूजा उपरांत साधू संतों से किया विचार विमर्श

अमरकंटक /  मजबूत भारत निर्माण के लिये अनुशासित , चरित्रवान , संस्कारित समाज निर्माण की जरुरत है । जिसके लिये साधू संतों को आश्रमों से बाहर निकल कर आगे आना होगा। छत्रपति वीर शिवाजी की तरह सख्त अनुशासन , संस्कारित जीवन और चरित्रबल के बूते विकसित मजबूत भारत का निर्माण होगा। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी ने उपरोक्त विचार साधू ,संतों, समाजसेवियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। रविवार की प्रात: मृत्युंजय आश्रम में एकरसानंद आश्रम के परमपूज्य संत स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के साथ मंचासीन डॉ भागवत ने सनातन संस्कृति,हिन्दू धर्म, मजबूत भारत के निर्माण, पर्यावरण संरक्षण पर खुल कर अपने विचार रखे।  पवित्र नगरी अमरकंटक के साधु, संतों का अभिनंदन करते हुए  डॉ भागवत ने कहा कि महाराज शिवाजी से प्रेरणा लेने की जरुरत है। जिनके संस्कार और चरित्र की दुश्मन भी तारीफ करते थे। इनके जैसा चरित्रवान बनने की आवश्यकता है। संतो के प्रवचन से  चरित्र एवं संस्कार के माध्यम से समाज सुधार करवाने में बहुत मदद मिलेगी। हिन्दू समाज के व्यक्तियों को स्वयं को संस्कारित करने की आवश्यकता है। व्यक्ति स्वयं सुधर जाए तो समाज अपने आप विकसित हो जाएगा। देश मे हिन्दू जागरण का अच्छा माहौल है,लेकिन युवा पीढ़ी को शिवा जी के चरित्र निर्माण की शिक्षा लेने की जरुरत है। दूसरों को उपदेश देने से पहले अपने आचरण में सुधार की आवश्यकता है। संतो के माध्यम और उपदेश से हिन्दू संस्कृति चलती है। आश्रमों  से निकलकर समाज विकास हेतु आगे आना पड़ेगा। अमरकंटक के पर्यावरण को लेकर उन्होंने कहा कि अपने से हमें स्वयं भी वृक्षारोपण करना चाहिए। इससे  अमरकंटक को हरा भरा रखने में मदद मिलेगी।  इस अवसर पर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने सरसंघचालक जी को पत्र सौंप कर  तीन मांगें रखीं। उन्होंने कहा है कि 1- पूजा स्थल कानून 1991  खत्म हो। 2- मुस्लिम वक्फ बोर्ड खत्म हो। 3-  नर्मदा लोक का निर्माण अमरकंटक में हो। अमरकंटक के संत समाज द्वारा जगदीशानंद जी के माध्यम से भी आश्रमों की लीज बढाने के विषय में एक पत्र सौंपा गया जिसमे और अन्य बातें सुझाओ हेतु अवगत कराया गया ।

नर्मदा मन्दिर में की पूजा -- 

शनिवार की रात अमरकंटक पहुंचे डा मोहन भागवत ने भैया जी जोशी एवं क्षेत्र, प्रांत के वरिष्ठ प्रचारकों के साथ रविवार की सुबह मां नर्मदा उद्गम मन्दिर अमरकंटक में नर्मदा कुंड में पूजा करके नर्मदा माई के दर्शन कर विश्व कल्याण के लिये प्रार्थना की। इस समय मन्दिर परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। पत्रकारों सहित किसी भी आम व्यक्ति को मन्दिर परिसर में प्रवेश करने से सख्ती से रोक दिया गया।

स्वामी हरिहरानंद सरस्वती से की सौजन्य भेंट -- 
सुबह मृत्युंजय आश्रम में चल रहे विशेष धार्मिक अनुष्ठान मे वे शामिल हुए। प्रमुख संतों, प्रचारकों के साथ उन्होंने यहाँ हवन और आरती में हिस्सा लिया। स्वामी एकरसानंद आश्रम के प्रमुख परमपूज्य संत स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के साथ डा भागवत और भैया जी ने सौजन्य भेंट की। यहाँ अतिथि द्वय को महाराज जी ने आश्रम परिवार की ओर से साल ,श्रीफल और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। लगभग एक घंटे तक यहाँ त्रिमूर्तियों के मध्य विविध महत्वपूर्ण विषयों पर आन्तरिक चर्चा होती रही। स्वामी हरिहरानंद ने सभी आश्रमवासियों सहित  भागवत जी का आभार प्रदर्शन करते हुए वक्फ बोर्ड को दी गई शक्तियों को समाप्त करने हेतु निवेदन किया।
संघ के पदाधिकारियों की ली बैठक ---
 आन्तरिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक के अमरकंटक आगमन से पूर्व ही यहाँ संघ की दृष्टि से विशेष आन्तरिक तैयारियाँ की गयी थीं । संघ के क्षेत्र, प्रांत ,विभाग, जिले के चुनिंदा पदाधिकारियों को छोड़कर किसी को भी यहाँ प्रवेश की अनुमति नहीं थी। संघ के सामान्य समर्पित स्वयंसेवकों ,भाजपा नेताओं को यहाँ आने की अनुमति नहीं दी गयी थी। बतलाया तो यहाँ तक जा रहा है कि मोहन भागवत के अमरकंटक पहुँचने की सूचना चौबीस घंटे पहले ही सार्वजनिक की गयी थी। रविवार की दोपहर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों को डा भागवत ने विविध विषयों पर संबोधित किया।
साधू - संतों ने दिये विभिन्न सुझाव---
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे प्रमुख संतो महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज , मृत्युंजय आश्रम, श्रीमहंत स्वामी राम भूषण दास जी महाराज , शांति कुटी ,आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी रामकृष्णानंद जी महाराज  मार्कण्डेय आश्रम , स्वामी जगदीशानंद  , स्वामी  धर्मानंद  महाराज कल्याण सेवा आश्रम , स्वामी लवलीन महाराज जी धारकुंडी आश्रम , स्वामी नर्मदानंद जी महाराज गीता स्वाध्याय मंदिर ,जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य फलाहारी आश्रम,श्रीयंत्र मन्दिर से हरि चैतन्य पुरी जी, शिवगोपाल आश्रम से हनुमानदास जी महाराज, अरंडी संगम आश्रम से समाज सेवी त्रिभुवेन्द्र कुमार दास, माई की बगिया से स्वामी शुद्धात्मानंद  के साथ अन्य साधू , संतगणों ने अमरकंटक नर्मदा संरक्षण पर अपने विचार रखते हुए सुझाव दिये।