सत्ता के मद में चूर वितल व्यौहार एवं साथियों द्वारा की गई मारपीट,विभिन्न धाराओं में मामला हुआ पंजीबद्ध

अनूपपुरमध्य प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव गांव का विकास करने में लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सत्ता के मद में चूर होकर शासन की योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है।  जहां शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार एवं कमीशन खोरी के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा हर ग्राम पंचायतों में गुणवत्ता विभिन्न कार्य कर आम ग्रामीण वासियों की नजर से गिरते जा रहे हैं जिसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को इसका असर देखने को मिल सकता है।

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के भाई की खुलेआम गुंडई

भारतीय जनता युवा मोर्चा मे अतल व्यौहार को कोतमा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया तभी से उनके भाइयों की गुंडई खुलेआम देखने को मिलने लगी हाल ही में 24 मई 2023 को रात लगभग 11:00 बजे सिंह ढाबा के पास वितल व्यौहार एवं इकबाल तथा उनके 5/6 साथियों सहित मंडल अध्यक्ष के भाई होने का घमंड दुर्गेश साहू पिता शिवरतन साहू उम्र 26 वर्ष श्रमिक नगर पकरिया निवासी को सिंह ढाबा में गाली गलौज कर मारपीट करने की घटना सामने आई जिसके चलते ढाबा मालिक द्वारा बीच-बचाव करने के बावजूद भी मारपीट की गई जिसमें ढाबा की 56 कुर्सियां एवं अन्य सामग्री भी टूट गई जिसकी शिकायत दुर्गेश साहू पिता शिवरतन साहू श्रमिक नगर पकरिया द्वारा थाना कोतमा में जाकर f.i.r. दिखाई गई जिसके तहत कोतमा थाना में विवेचना कर  वितल व्यौहार, इकबाल एवं अन्य पांच छह लोगों पर भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत धारा 294, 323 ,327, 427, 506, 34, की विभिन्न धाराओं पर मामला पंजीबद्ध किया गया। इस तरह की घटनाओं से भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ धीरे धीरे गिरता जा रहा है जिसका खामियाजा  आगामी चुनाव में देखने को मिल सकता है।