सीएम राईज स्‍कूल आमगांव में समर केम्प का आयोजनकार्यालय आयुक्त जनजातीय कार्य मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार विभागीय सी.एम.राईज विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजन के तहत सी.एम.राईज विद्यालय आमगांव में दिनांक 01 से 13  मई 2023 तक 10 दिवसीय शिविर के आयोजन के प्रथम दिवस शिविर का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य  डी0एस0वाडिवे की अध्यक्षता एवं ग्राम पंचायत आमगांव के सरपंच  एस0एल0 सैयाम के मुख्य अतिथि में किया गया ।संस्था में अध्यनरत छात्रों की उपस्थिति में शिविर के उदेश्यों की जानकारी देते हुये प्राचार्य वाडिवे ने बताया कि शिविर के आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मक-सृजनात्मक, कला कौशल के विकास के साथ ही 21वी सदी के विभिन्न कौशल जैसे टीमवर्क, समस्या समाधान, आपसी सामन्जस्य, तार्किकता ऐसे अनेक गुणों का विकास होंगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सैयाम  ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और शिविर के आयोजन की सराहना की। शिविर में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के विद्यार्थियों को प्रति दिवस अनेक गतिविधियॉ सम्पन्न कराई जावेगी।