गेहूँ उपार्जन हेतु किसान अब 16 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन 

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 2400 रुपये प्रति क्विंटल होगी 

अनूपपुर / रबी विपणन मौसम 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि 16 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने जिले के किसानों से अपील की है कि जिन किसानों द्वारा पंजीयन नहीं कराया गया है, ऐसे किसान जिले में बनाए गए पंजीयन केन्द्रों पर 16 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया है कि तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आ.जा.सेवा सह. समिति राजेन्द्रग्राम के लैंपस राजेन्द्रग्राम कार्यालय तथा आ.जा.सेवा सह. समिति बेनीबारी के लैंपस बेनीबारी कार्यालय को, तहसील अनूपपुर अंतर्गत आ.जा.सेवा सह. समिति दुलहरा के लैंपस दुलहरा कार्यालय, आ.जा.सेवा सह. समिति अनूपपुर के लैंपस अनूपपुर कार्यालय, आ.जा.सेवा सह. समिति पसान के लैंपस कोतमा कार्यालय तथा आ.जा.सेवा सह. समिति मझगवां (फुनगा) के लैंपस फुनगा कार्यालय को, तहसील जैतहरी अंतर्गत आ.जा.सेवा सह. समिति जैतहरी के लैंपस जैतहरी कार्यालय एवं तहसील कोतमा अंतर्गत आ.जा.सेवा सह. समिति बिजुरी के लैंपस निगवानी कार्यालय को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी इस बार 2400 रुपये प्रति क्विंटल में होगी। एसएसपी पर गेहूं खरीदी का मूल्य 2275 रुपये निर्धारित है और इस पर 125 रुपये बोनस मिलेगा।