उद्धघाटन से पहले टूटा एक्सरसाइज मशीन, सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग

*ठेकेदार के साथ मिली भगत कर गुणवत्ता विहीन सामान खरीदा गया, सरकारी राशि का बंदरबाट*

अनूपपुर | अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित नवगठित नगर परिषद बनगवा शुरू से ही अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रही है चाहे नगर परिषद में संविलियन भर्ती घोटाला मामला हो या फिर कुछ तथा कथित ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर खरीदी के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है हालांकि इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा भी समय-समय पर उच्च अधिकारियों के समक्ष की गई है और जांच की भी मांग की गई लेकिन जांच व कार्रवाई न होने की वजह से इस कदर मनोबल बढ़ा की गुणवत्ता विहीन सामान खरीद कर सरकारी राशि की होली खेलने का कार्य किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला उद्घाटन से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा राजनगर बनगवा में वार्ड नंबर 9 में एक्सरसाइज मशीन राजनगर बनगवा हमेशा ही भ्रष्टाचार में सुर्खियों में रहा है ऐसा ही मामला वार्ड नंबर 2 में अभी कुछ दिन पहले ही सवेरिया बंगला के सामने एक्सरसाइज मशीन लगी है अभी इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ कि एक्सरसाइज मशीन टूट गई इतना घटिया सामान  की एक्सरसाइज मशीन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया यहां प्रतिदिन बच्चे एक्सरसाइज करने आते हैं लेकिन जब से एक्सरसाइज मशीन लगी है वहा सफाई तक नहीं होती और ना ही कोई रोशनी और बैठने की व्यवस्था है और एक्सरसाइज मशीन की घटिया क्वालिटी होने के कारण टूट रही है जिससे बच्चों को भी चोट लगने की संभावना बनी रहती हैं। होली के त्यौहार को 13 दिन हो गए लेकिन आज भी होलिका दहन का कचरा वार्ड नंबर 09 में पड़ा हुआ है। 

*इनका कहना है*

आपसे जानकारी प्राप्त हुई है मैं एक्सरसाइज मशीन की जांच करवाता हूँ कि कहां से टूटा हुआ है एक ही ठेकेदार है जो अध्यक्ष का खास है उसी के द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से लगवाया गया। बैठने के लिए ब्रांच और लाइट लगवाने की व्यवस्था करवाता हूँ।

*राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा सीएमओ नगर परिषद वनगंवा*

 जेम पोर्टल के माध्यम से खरीददारी हुई है मुझे नहीं पता कौन ठेकेदार है अगर एक्सरसाइज मशीन टूटी है तो निश्चित ही यह घटिया क्वालिटी व गुणवत्ताहीन है।

*मनोज चंदेल पार्षद वार्ड नंबर 09*