अपनी माँ के नाम आवास की राशि हड़प गया सरपंच हीरा सिंह,अन्य हितग्राहियों की फर्जी फ़ोटो अपलोड कर हितग्राही से सांठगांठ कर हड़पे आवास के पैसे 
अनूपपुर - ग्राम पंचायत करपा इन दिनों भृष्टाचार का गढ़ बन चुका है प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वपूर्ण योजना में भारी भृष्टाचार सरपंच हीरा सिंह ग्राम पंचायत के सचिव एवं संबंधित आवास के हितग्राही जिनके आवास या तो काम शुरू ही नहीं हुआ या फिर जिनके मकान अधूरे पड़े है उन आवासों की फर्जी तरीके से मोबाइल एप्प इंस्टॉल कर के सरपंच के द्वारा स्वयं फ़ोटो अपलोड की गई और राशि जारी करवा के हितग्राहियों के खाते से राशि आहरित कर ली गई जिला पंचायत में की गई शिकायत में साफ लिखा गया ग्राम पंचायत के सरपंच हीरा सिंह ने अपनी माँ के नाम पर स्वीकृत आवास के नाम पर दिनांक 21/7/2022 को आवास की राशि आवंटित करते हुए सरकारी पैसे का आहरण तो कर लिया गया पर आज दिनांक तक आवास का काम शुरू नही किया गया इसी तरह विगरो बाई,सुकली बाई ,श्यामकली,गुलाबा बाई,रेशमी नायक,राजेश यादव इनके आवास आज दिनांक तक पूर्ण नही हुए पर पोर्टल में आवास पूर्ण दिखा कर सरकारी राशि का सरपंच और हितग्राही मिल कर बंदरबांट कर लिए,अब आप सोचिये जब पंचायत का सरपंच ही भृष्टाचार में उतारू हो जाये तो समझ लीजिए पंचायत की दुर्गति होनी तय है पुख्ता खबर है हमारे पास की एक व्यपारी से पुलिया निर्माण के नाम पर सामग्री खरीदी गई थी जिस सामग्री को सरपंच बेंच खाया और दुकानदार का भुगतान आज दिनांक तक नही हुआ उसका खुलासा भी हम जल्द पुख्ता प्रमाणों के साथ करेंगे जबकि आज तक पुलिया के निर्माण भी नही हुआ अब सोचिये लाखों रुपये डकारने वाला सरपंच ईमानदारी की ढींगे पिट रहा है वही करपा के स्थानीय भाजपा नेता कांग्रेस के सरपंच हीरा सिंह का इस भृष्टाचार में संरक्षक बन रहे है
वही इस पूरे भृष्टाचार के मामले में जनपद पुष्पराजगढ़ का ढुलमुल रवैया बताता है कि जनपद पुष्पराजगढ़ के जिम्मेदार हीरा सिंह के भृष्टाचार में हाँथ डालने से कतरा रहे है उसके पीछे की वजह जो सामने आई उसमे हीरा सिंह खुद कांग्रेसी नेता है जिसे विधायक फुन्देलाल का संरक्षण प्राप्त है तो करपा के भाजपा नेता नवल नायक इन दिनों हीरा के सबसे बड़े संरक्षक बने हुए है और यही एक बड़ी वजह है कि जनपद पंचायत के सीईओ से लेकर कोई भी जिम्मेदार इस मामले में हाँथ डालने से बच रहा है