सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में बसंत पंचमी पर्व बड़े धूम धाम से एवम वैदिक रीति रिवाज से मनाया गया 

अनुपपुर / सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में बसंत पंचमी पर्व धूम धाम  एवम वैदिक पद्धति से मनाई गई। वैदिक काल से ही गुरुकुल परंपरा चली आ रही है. बसंत पंचमी को विद्या आरंभ संस्कार वाले दिन के तौर पर मनाया जाता है। अनूपपुर में सरस्वती शिशु,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, इस अवसर पर हवन यज्ञ और मां शारदा विधि विधान से पूजन किया गया, विद्या प्रदान करने बाली मां सरस्वती का बच्चों ने पूजन  किया। इस अवसर पर विद्यालय में नवीन प्रवेश छोटे-छोटे भाई बहनों का पाटी पूजन किया गया। प्राचार्य सतीश सिंह एवम प्रधानाचार्य नित्यनाद जी संस्था के सभी आचार्य ,एवम शिक्षिकाओं ने बहिनों को शाला आरंभ  करवाया। इसके उपरांत हवन यज्ञ करवा कर मां शारदा का पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे। विद्यालय की  अध्यक्ष श्रीमती पुष्पेंद्र सोनी एवम विद्यालय के व्यवथापक/सचिव   आदर्श दुबे द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर मां सरस्वती की परिवार सहित पूजा अर्चना एवम हवन किया गया। , पार्षद श्रीमती रेणु सोनी ने भी मां सरस्वती की आरती एवम हवन किया। आचार्य श्री संतोष शुक्ला जी ने समर्पण की जानकारी अभिभावकों को दी।