करंट से मजदूर की मौत रिंकू मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर मजदूर के परिवार वालो को दिया सांत्वना
बिजुरी। नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के निवासी दस्सू प्रजापति के द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है उक्त निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे चूड़ामणि कुशवाहा पिता स्वामीदीन कुशवाहा उम्र लगभग 40 वर्ष, निवासी बहेरा बांध का बिजली की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई! प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस भूमि पर दस्सू प्रजापति के द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है उक्त भूमि के ऊपर से ग्यारह के व्ही विद्युत सप्लाई का तार गया हुआ है, जहां काम करते वक्त उक्त विद्युत प्रवाह तार की चपेट में आने से चूड़ामणि का दुखद निधन हो गया, जिसे तत्काल स्थानीय जनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजरी लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि मजदूर चूड़ामणि का निधन चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही हो चुका है।
रिंकू मिश्रा पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजरी
विद्युत प्रवाह की चपेट में आने से चूड़ामणि के निधन हो जाने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई , जैसे ही जिला पंचायत सदस्य रिंकू मिश्रा के कानो तक यह दुखद खबर पहुंची बिना किसी देरी के रिंकू मिश्रा बिजरी चिकित्सालय पहुंचे और वहां मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए जहां चिकित्सकों से तत्काल पोस्ट मार्टम करने का आग्रह किया वहीं प्रशासन पर भी कड़े सवाल उठाए। दस्सू प्रजापति के जिस भूमि पर भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है! तो क्या? नगर पालिका बिजरी के द्वारा उक्त निर्माण कार्य की स्वीकृति है या नही, बिजली की चपेट में आने की वजह से मृतक के परिजनों को क्या बिजली विभाग मुआवजा राशि देगी,साथ ही साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा से भी रिंकू मिश्रा जिला पंचायत सदस्य ने मृतक के परिजनों को जीविकोपार्जन हेतु क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने की मांग की है और अविलंब उक्त घटना की जांच कराकर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बड़ी बेबाकी से प्रशासन के सामने मुआवजा राशि की बात को रखने के लिए रिंकू मिश्रा की सराहना की जा रही है।