जैतहरी थाना अंतर्गत लपटा गांव में 2 समुदायों मे विवाद के बाद 2 गुटों के लोगांे पर हुआ मुकदमा दर्ज
अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लपटा में दो गुटो पर जमकर विवाद होने के बाद छावनी जैसी स्थित निर्मित हो गई थी विवाद होने का कारण चैधरी समाज के लोगो द्वारा भैसों का अवैध धंधा किया जाना और 31 दिसम्बर की रात्रि भैसों को पंचायत में सुपुर्द किया तथा छोड़ने के लिये रसीद की मांग करना था। जिस पर विवाद इतना बढ़ा की चैधरी समाज के कुछ लोगो द्वारा 2 जनवरी की सुबह लगभग 9 से 10 के बीच पंचायत भवन लपटा के पास रमेश सिंह गोड़ एवं लालचंद को अकेला पाकर डंडो से मारपीट कर दी। जिसकी सूचना लगते ही गांव के बहुत से लोग वहां पहुंच गये जिसे देखते हुये चैधरी समाज के लोगो द्वारा वहां से भाग खड़े हुये। वहीं गांव के लोगो द्वारा चैधरी समाज के कुछ लोगो को पकड़ने तथा उन पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर ग्राम लपटा पंचायत भवन के पास बैठ गये। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों सहित गणेश सिंह गोड़ पिता लाल सिंह गोड़ उम्र 33 वर्ष निवासी लपटा के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर 7 लोगो जिनमें प्रेमलाल चैधरी, संजय चैधरी, राहुल चैधरी, चैथराम चैधरी, मोहन चैधरी, मोहित चैधरी, आशीष चैधरी सहित अन्य चैधरी समाज के लोगो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है। जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से भैसों के अवैध धंधा का बताया गया है हकीकत में पूरा मामला पंचायत चुनाव के बाद पूर्व सरपंच-सचिव तथा वर्तमान सरपंच के बीच की लड़ाई है। असल में ग्राम पंचायत लपटा के ग्रामीण महिला सरपंच भागवती सिंह पति फूल सिंह की जगह उनके जेठ रमेश सिंह गोड़ को सरपंच मानते है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पद महिला होने के कारण हमने रमेश सिंह गोड़ के समर्थन में भागवती सिंह को वोट डाला था। लेकिन असल में हम सभी रमेश सिंह को ही अपना सरपंच मानते है। वहीं चैधरी समाज पूर्व सरपंच नर्मदा सिंह गोड़ के पक्ष में थे। जहां रमेश सिंह द्वारा वर्तमान सरपंच भागवती सिंह के साथ पूर्व सरपंच-सचिव द्वारा किये गये भ्रष्टाचार व रूपये आहरण किये जाने की शिकायत कलेक्टर सहित जिला पंचायत सीईओ व जनपद सीईओ से की गई, लेकिन कोई कार्यवाही अब तक नही की गई। जिसके कारण दोनो पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित हुई है। जानकारी के अनुसार चैधरी समाज की शिकायत पर भी पुलिस ने आगे के कार्यवाही के निर्देश दिये है। जहां चैधरी समाज के लोगो का आरोप है कुछ लोगो द्वारा हमारे घर में जबरन घुसकर मारपीट की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार लपटा में 2 भैंस मिली थी। जिसे पंचायत में सुपुर्द किया गया था। भैंस को लेकर दूसरे पक्ष ने अपनी भैंस बताया। जब सरपंच पुष्पा सिंह के चाचा रमेश सिंह ने भैंस के संबंध में कागज मांगा तो दूसरे पक्ष ने चाचा रमेश सिंह पर हमला कर दिया। जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया। सरपंच के पति नेपाल सिंह के साथ भी मारपीट की गई।