जल संरक्षण के लिये ग्रामों में किया गया बोरी बंधान
शहडोल। जल संरक्षण के महत्व को जीवन में नकारा नही जा सकता आज के समय में पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जल संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता बहुत अधिक है यह संदेश मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद्, विकासखण्ड गोहपारू के नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यांे द्वारा विभिन्न ग्रामों बरहा, सरसी, पाथर, देवदहा, बरमनिया, सगरा, चुहिरी, अकला, करूआ, टेटकी के ग्रामीणों से मिल कर उन्हें  जल संरक्षण के महत्व के बारे में समझाया गया और उन्हें बोरी बंधान के कार्य के लिये प्रोत्साहित भी किया गया। कहते है कि जहां चाह होती है वहां राह भी निकल आती है और पूरे मनोयोग से किसान हितकारी जल संरक्षण बोरी बंधान कार्य को कई ग्रामों में  किया गया।  आज उन ग्रामों में बरसात के जल का संचयन किया जाकर बोरी बंधान का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। बोरी बंधान के कार्य से ग्रामों में जल भराव को संरक्षित किया जा रहा है और उसका उपयोग सिंचाई, पशु पक्षियों के पानी पीने की सुविधा और जल स्तर की बढोत्तरी भी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय एवं ब्लाक समन्वयक श्री अलोक सोंधिया तथा अन्य सदस्यों द्वारा हम लोगों को जल के महत्व को समझाकर हमें नई शक्ति एवं ऊर्जा प्रदान की है। जल संरक्षण एवं संवर्धन से हम बरसात के मौसम में जल को इकठ्ठा कर अपने खेतों में अच्छी फसल उगा सकेंगे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सदस्यों को उनके प्रेरणीय सहयोग के लिये धन्यवाद  ज्ञापित किया है।