सुमिता शर्मा बनी अनुपपुर जिला वॉलीबॉल एसोसियेशन की सह सचिव।

अनूपपुर/चचाई में रविवार को एमपीईबी हास्टल में जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सत्र 2022 में किए गए कार्यों एवम् वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया साथ ही एसोसिएशन के सहसचिव सत्येंद्र स्वरूप दुबे द्वारा प्रस्तुत त्याग पत्र को स्वीकार कर समाजिक कार्यों में प्रथम पंक्ति में खड़े रहने वाली पत्रकार सुमिता शर्मा को उनके स्थान पर सह सचिव सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । सुमिता शर्मा  मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय सयुक्त सचिव,महिला पतंजलि सोशल मीडिया प्रभारी योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सदस्य एवम् लीनेस क्लब की मीडिया प्रभारी  का दायित्व भी निर्वहन कर रहीं हैं।बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के स्कूलों  एवम् समस्त गावों में वॉलीबॉल के प्रति खिलाड़ियों और स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे वे देश और प्रदेश को खेल में भी सम्मान दिलाएं।नवनियुक्त सहसचिव सुमिता शर्मा ने कहा कि वॉलीबॉल को जिला अनुपपुर में नई बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए एसोसिएशन हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने अपने नियुक्ति के लिए जिला वॉलीबॉल एसोसियेशन  का आभार जताया।उन्होंने कहा कि जिले के स्कूलों में भी खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे, जिससे खेल में बच्चे अन्य खेलों की तरह अपना भविष्य उज्जवल बना सकें। , इनके चयन होने पर जिला वालीबाल संघ के संरक्षक  लक्ष्मण राव , अरुण कुमार सिंह , आशीष त्रिपाठी ,  पंकज अग्रवाल एवं जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष  चैतन्य मिश्रा  कार्यकारी अध्यक्ष  सिद्धार्थ शिव सिंह , रामखेलावन राठौर , उपाध्यक्ष अमित शुक्ला विनोद सोनी सोमनाथ प्रचेता, विनोद विंधेश्वरी प्रसाद पांडेय,रमेश तिवारी सचिव  रामचंद्र यादव कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव सह कोषाध्यक्ष उमेश राय सहसचिव दिनेश कुमार सिंह चंदेल ,मिथिलेश सिंह नेताम, , हरिशंकर यादव आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित किया।