गाजे बाजे के साथ निकली भगवान श्री कृष्ण की बारात
उमरिया। जिले के ग्राम करकेली के बाराही धाम मे चल रही संगीत मय श्री मद भागवत कथा मे चित्रकूट से आये कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र अवस्थी के मुखार विन्दु से उपस्थित भक्तो ने पहले भगवान श्री कृष्ण और गोपियों की बिछड़ने की कथा सुनाई. उन्होंने कहा की जब अक्रूर जी भगवान श्री कृष्ण को लेने गोकुल आये  और जैसे गोपियों को यह खबर मिली की भगवान श्री कृष्ण गोकुल छोड़ मथुरा जाने वाले है तो सभी गोपिया वियोग मे डूब गई और भगवान से विनती करने लगी की आप हमें छोड़ कर मत जाए. हम आपके बिन कैसे रह पायेंगी. श्री कृष्ण और गोपियों की प्रेम कथा सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हों गए. इसके बाद कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र अवस्थी जी ने अपने मुखार विन्दु से भगवान श्री कृष्ण के मथुरा पहुंचने और कंस बध की कथा सुनाई.इसके पश्चात कथा वाचक के द्वारा भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणि विवाह की कथा सुनाई गई.भगवान श्री कृष्ण की बारात शंकर निगम के घर से गाजे बाजे के साथ निकली और पुरे करकेली गाँव का भ्रमण करते हुए कथा स्थल  तक पहुंची. जहां पर बांधव गढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने बारात की आगवानी की बरात अगवानी के पश्चात विधि विधान के साथ भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणि का विवाह सपन्न हुआ. उपस्थित भक्त भगवान की कथा सुनकर भाव विभोर हों गए.