लोकतंत्र मंे जनता ही जनार्दन है-सुश्री मीना सिंह 
उमरिया। ग्राम भोलगढ मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुये प्रदेष शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है। जनता की सेवा करना उनके दुख दर्द में शामिल होना तथा उनकी समस्याओ का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराना ही मेरा लक्ष्य है। आप सबके आर्षीवाद से सेवा करने का जो अवसर मिला है उसका उपयोग आप सबकी सुख सुविधाओ मे वृृद्धि तथा आर्थिक एवं सामाजिक रूप से शस्कत बनाने के लिये कार्य करती रहूगीं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान प्रदेश की जनता की भलाई के लिये दिन रात काम करते है। नई नई योजना बनाते है तथा सरकारी अमले के माध्यम से क्रियान्वित कराते है। मेरा प्रयास भी है कि मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगो को उनके गांव में शहर जसी बुनियादी सुविधायें मिल सके। हर घर नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिये जल जीवन मिषन के माध्यम से काम किया जा रहा है। बिजली की समस्या के निराकरण के लिये नये सब स्टेषन तथा खराब ट्रासफार्मरो को बदला जा रहा है। क्षेत्र में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, अवागवन के लिये अधोसरंचना के तहत किये जा रहे है। महिलाओ को स्व सहायता समूह से जोडकर कौषल उन्नयन प्रषिक्षण देकर आर्थिक गतिविधियो से जोडा गया है। आप सभी शासन की योजनाओ की जानकारी प्राप्त करें तथा पात्रता के अनुसार लाभ लेने हेतु आगे आये। जनजातीय कार्य मंत्री ने लोक कल्याण षिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रो एवं षिकायतो की एक एक करके सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियो के माध्यम से मौके पर ही निराकरण कराया। षिविर मे जनपद अध्यक्ष, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर राजेन्द्र शुक्ला, तहसीलदार एमपी विराट, कुलदीप गुप्ता सहित विभिन्न विभागो के मैदानी अमला तथा ग्राम पंचायत सरपंच उपस्थित रहें। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री ने छाप नं 1 से ग्राम छाप नं 2 तक 2 से 5 किमी के बीच के मार्ग का मुर्मी करण कराने तथा 12-12 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।