कलेक्टर ने करनपुरा इंटक वेल एवं बिजौरी में प्लांट का किया निरीक्षण
करनपुरा 1 ग्रामीण जल प्रदाय योजना का कार्य समय सीमा में पूरा करने के दिये निर्देश 
उमरिया। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने चंदिया तहसील ग्राम पथवारी में करनपुरा 1 ग्रामीण जल प्रदाय योजना इंटक वेल एवं ग्राम बिजौरी में पानी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि करनपुरा 1 ग्रामीण जल प्रदाय योजना इंटक वेल का कार्य पूरा करने की समय सीमा 31 मार्च निर्धारित की गई है। इस परियोजना से करकेली ग्राम के 60 ग्रामो के 14105 आबादी को पानी पहुचाया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर ने समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश मौके पर दिए है। इसी तरह एनीकट, इंटकवेल व अप्रोच ब्रिज, राॅ वाटर पाईप लाईन 450 मीटर व्यास डी आई पाईप लाईन, जलषोधन संयत्र का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। राॅ वाटर पंप सेट, क्लीयर वाटर पंप सेट स्थापित कर दिए गए है। कलेक्टर ने बिजौरी ग्राम में प्लांट के निरीक्षण के दौरान प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता की जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि  55 लीटर प्रति व्यक्ति पानी देने का प्रावधान है। कलेक्टर ने पानी के शुद्धीकरण प्लांट और स्काडा रुम से प्लांट के स्वचालित प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने पानी फिल्टर की जानकारी भी प्राप्त की एवं पानी के फिल्टर होने की प्रक्रिया से अवगत हुए। इस दौरान कार्य पालन यंत्री जल संसाधन श्री धुर्वे, उप प्रबंधक जल निगम राहुल मिश्रा, एस क्यू सौरभ पांडेय, अभय तिवारी, कान्टेक्टर दिलीप बघेला उपस्थित रहे। जल निगम की देखरेख में तैयार करनपुरा जल प्रदाय योजना करकेली के 60 गांवों की 14 हजार 105 लोगों की आबादी के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है।