बचपन से ही हो यातायात नियमो के प्रति जागरूकता-उमरिया पुलिस 
उमरिया। पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना यातायात प्रभारी सूबेदार शरद श्रीवास्तव सउनि चंद्रभान महोबिया एवं आर. अतुल गुप्ता के द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के बाधवगढ बाल कल्याण हायर सेकेण्ड्री स्कूल मे जाकर स्कूली छात्र-छात्राओ को यातायात नियमो के बारे मे बताया एवं शपथ दिलाई गई कि खुद भी यातायात नियमो का पालन करे व अपने परिवारजनो को भी यातायात नियमो के संबंध मे जागरूक करें। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य गीता सिंह, अध्यापक संजय सिंह, हिमाशू सिंह बंपेल, विजय चैधरी व अन्य विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा। पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा बताया गया की बच्चो को बचपन से ही यातायात नियमो के प्रति सचेत होना अत्यंत आवश्यक है जिस काम की सुरूआत बच्चो के घर से होती है। उक्त संबंध में यातायात नियमो की जागरूकता संबंधी वीडियो भी प्रसारित किया गया, वीडियो के अंत में पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा आमजन से यातायात नियमों का पालन करने एवं बच्चो को बोल कर नही उदाहरण देकर कर के दिखाने की अपील की गई। उमरिया पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातो दिन अलग-अलग विषयो पर जागरूकता वीडियो का फेसबुक/ट्वीटर/यूट्यूब इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से तथा उमरिया शहर में नगरपालिका द्वारा लगाये गये विज्ञापन प्रदशर्नी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जावेगा ताकि आमजन के बीच यातायात नियमों का अधिक से अधिक पुचार-प्रसार हो और यातायात नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावेगें व चालानी कार्यवाही की जावेगी।