मकर संक्रांति पर मां नर्मदा में हजारो श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
जिले भर में आस्था, उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया पर्व
अमरकंटक। आस्था, उमंग और उत्साह का पर्व मकर सक्रांति शनिवार को समूचे जिले में उल्लास पूर्वक मनाई जा रही है। सक्रांति के अवसर पर जिले के नर्मदा उद्गम पवित्र नगरी अमरकंटक में अपार भीड़ श्रद्धालुओं की पहुंची। सुबह से नर्मदा कुंड और रामघाट में लोगों ने पहुंचकर इस पावन अवसर पर पवित्र नर्मदा के जल पर डुबकी लगाई और तिल, गुड़ का दान गरीबों को किया। मकर सक्रांति के अवसर पर लगभग 30 हजार से अधिक श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच चुके हैं। मंदिर परिसर में जाने के लिए लंबी कतार मुख्य प्रवेश द्वार पर बनी हुई हैं मंदिर के बाहर और मंदिर के अंदर दोनों तरफ हजारों लोगों की भीड़ बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 3 वर्ष बाद मकर सक्रांति पर ऐसी भीड़ उमड़ी है। ठंड में कमी आने और पवित्र नदियों में स्नान के महत्व को देखते हुए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं। दिन भर यहां लोगों के आने का सिलसिला बना हुआ है। यहां पहुंचकर लोगों ने पहले नर्मदा जल में डुबकी लगाई भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया फिर पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में पहुंचकर गरीब परिवारों को अनाज, तिल, गुड़ सहित अन्य सामग्री दान में दी। अमरकंटक में मेला भी संक्षिप्त रूप में आयोजित हुआ। दिन भर यहां रौनक बनी रहे पुलिस और नगर पंचायत द्वारा व्यवस्थाओं को बनाने में जुटा रहा जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। नर्मदा मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे और महिला पुरुषों के लिए अंदर प्रवेश का रास्ता निर्धारित किया गया था जबकि निकासी के लिए दूसरा मार्ग बनाया गया था ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मकर सक्रांति अवसर पर अमरकंटक में जो भी आश्रम पर्यटन स्थल थे भीड़ बड़ी संख्या में थी। नए वर्ष की तरह मकर सक्रांति अवसर पर अमरकंटक में भीड़ का आलम बना रहा जिससे यहां के व्यापार भी लोगों का बहुत अच्छे तरीके से हुआ। अमरकंटक के सोनमुड़ा और कपिलधारा सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने मंदिर में दर्शन करने के बाद भ्रमण किया और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया। अमरकंटक की तरह जिले से प्रवाहित होने वाले सोन, तिपान, केवई, जोहिला जैसी नदियों में लोगों ने पहुंचकर स्नान किया और पर्व के परंपरा का निर्वहन किया। सक्रांति का यह अवसर रविवार को भी फलदाई बताए गए हैं लिहाजा रविवार को भी सक्रांति पर स्नान के लिए लोग अमरकंटक के साथ-साथ अन्य नदियों में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। जिले के विभिन्न स्थानों में शनिवार को मकरसंक्रांत का मेला भी आयोजित हुआ जिससे वहां अपार भीड़ रही साथ ही यहां के मंदिरों में भी पूजन दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।