कलेक्टर ने जनगण तस्वीरखाना एवं आशीष आर्ट गैलरी का किया निरीक्षण 
बैगा आर्ट देखकर कलेक्टर ने की कलाकारों की प्रशंसा 
उमरिया। कलेक्टर डा कृष्णदेव त्रिपाठी ने विगत दिवस लोरहा स्थित जनगण तस्वीरखाना एवं आषीष आर्ट गैलरी का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बैगा आर्ट से निर्मित विभिन्न कलाकृतियों का अवलोकन किया एवं उपस्थित कलाकारों की प्रषंसा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कलाकार शकुन बाई बैगा, हेला बैगा, रामरती बैगा, रूप बैगा सहित अन्य कलाकारों से उनके द्वारा निर्मित की जा रही कलाकृतियों के संबंध में आवष्यक जानकारी दी। इस दौरान जनगण तस्वीरखाना के संचालक निमिश स्वामी ने कलेक्टर को जोधईया बाई बैगा द्वारा बनाये गये बैगा आर्ट के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं जनगण तस्वीरखाना में उनके द्वारा बनाई गई राम जी के आगमन की पेटिंग, तुरई पर कलाकारी, कागज से बने आर्ट, लौकी पर बने गणेष जी, लकड़ी पर बने गणेश जी, अवलोकन भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान किया गया। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोषन करने वाली जोधईया बाई बैगा के द्वारा बनाई गई कैनवास पेटिंग के बारे मे भी अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान कलाकारों ने कलेक्टर को बैगा आर्ट से निर्मित आर्ट को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर सुषील मिश्रा सहित कलाकार उपस्थित रहे।