सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार एवं धनपुरी का किया औचक निरीक्षण 
शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.एस. पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार एवं धनपुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सी.एम. हेल्पलाइन में लगी हुई शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बन्द करवाने के निर्देश दिए गए तथा जिन शिकायतों को बिना टीप के आगे बढ़ाया गया है उनके लिए प्रति शिकायत पांच सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया ताकि आगे से कोई भी शिकायतें नान अटेंडेंट न जाए। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढार एवं धनपुरी में होने वाले कायाकल्प का अंतिम मूल्यांकन (फाइनल एसेसमेंट) के अंतर्गत समस्त कार्यों का अवलोकन कर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ सचिन कारखुर बुढार को निर्देश दिए कि ऐसी कार्ययोजना बनाए कि आने वाली कायाकल्प की टीम एवं समस्त पीएचसी के द्वारा 75 प्रतिशत से कम मूल्यांकन न हो। साथ ही उसके स्वयं जाकर सभी संस्था का अवलोकन करें और चेकलिस्ट को भरें जिससे कलेक्टर को अवगत करवाया जा सके। एवं समस्त अधिकारी,कर्मचारी को आदेशित किया गया कि कोई भी कर्मचारी एसेसमेंट के दौरान अनुपस्थित न रहे, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनपुरी में मरीजों के लिए बनने वाला भोजन चिकित्सालय में ही बनवाया जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये, चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की समस्त जांचे एवं दवा चिकित्सालय द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएं।