मध्यस्थता जागरूकता शिविर एवं मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न
शहडोल। माननीय मेन मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी उच्च न्यायालय जबलपुर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में श्री बी.एल.प्रजापति, विशेष न्यायाधीश शहडोल की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर/मध्यस्थता केन्द्र शहडोल में 14 जनवरी को मध्यस्थता जागरूकता शिविर एवं मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निशा विश्वकर्मा ने बताया कि अधिक से अधिक प्रकरण का निराकरण मध्यस्थता के माध्यम किये जाने व वर्तमान परिस्थितियों में लंबित प्रकरणों की बढ़ती हुई संख्या संबंधी कठिनाई से निपटने के लिए मध्यस्थता एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने के संबंध में जोर दिया, जिससे पक्षकारों के मध्य भविष्य की सभी मुकदमेबाजी की संभावना समाप्त होकर विरोधी पक्षों में सौहाद्रपूर्ण संबंध स्थापित हो सके। इसके साथ ही पक्षकारों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुश्री प्रतिभा साठवणे, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आमोद आर्य, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश संदीप सोनी, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रिवेन्द्र कुमार सेन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निशा विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक मजि. श्रीमती प्रीति साल्वे, द्वितीय व्यवहार न्याया. वरिष्ठ खंड रवीन्द्र कुमार धुर्वे, तृतीय व्यवहार न्याया. वरिष्ठ खंड मधुसूदन जंघेल, अतिरिक्त व्यवहार न्याया. वरिष्ठ खंड अंजय कुमार सिंह, तृतीय व्यवहार न्याया. कनिष्ठ खंड ऋषभ डोंनल सिंह, प्रशिक्षु न्यायाधीशगण सुश्री मानसी सिंगोदिया, सुश्री दीप्ति चैहान, सुश्री अपेक्षा पाटीदार, जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा, प्रशिक्षित मध्यस्थ एडवोकेट, पक्षकारगण एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।