जैतहरी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम लहरपुर में 30 मार्च से आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह 5 अप्रैल को किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व स्त्रोत समन्वयक डी.आर. बांधव, विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत लहरपुर के उप सरपंच गणेश सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस.वाटे कर रहे थे। रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संगीता उइके ने सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी है। एवं शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों ने अपना अनुभव साझा किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी.आर.बांधव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर अनुशासन में जीना और अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं। और कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही समाज सेवा और राष्ट्रहित की सोच को विकसित करने का यह सबसे बड़ा माध्यम है। तदपश्चात् कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस.वाटे ने स्वयंसेवको के द्वारा किये गए परियोजना कार्यो की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रासेयो राष्ट्रीय स्तर शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवक मोहन सिंह ने बताया कि रासेयो के माध्यम से व्यक्तित्व विकास कैसे हो सकता है हम सभी युवा साथी को समाज सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एवं अध्यक्ष के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन रासेयो स्वयंसेवक मोहन सिंह द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन रासेयो पुरूष कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राज कुमार सिंह द्वारा दिया गया। शिविर का समापन राष्ट्गान के साथ हुआ। समापन समारोह में महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गॉंव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।