कलेक्टर व जिपं. सीईओ ने जनसुनवाई कर आवेदनों के निराकरण संबंधी दिए निर्देश 

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जनसुनवाई 

अनूपपुर / साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिले भर से आए 105 आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण संबंधी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।          
जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम ताराडांड़ निवासी फुद्दू कोल ने पोते की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, ग्राम चौरादादार के समरत सिंह ने चौराददार में पेयजल समस्या के संबंध में, ग्राम पंचायत ताराडांड़ के ग्राम बैरहनी टोला निवासी रामलाल सिंह ने शासन द्वारा प्रदाय की गई वन भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत लेढ़रा निवासी भगवनिया बाई ने संबल कार्ड के तहत अनुग्रह सहायता राशि दिलाए जाने तथा तहसील अनूपपुर के ग्राम धनगवां निवासी शंभूलाल पटेल ने बिजली बिल से संबंधित समस्या के संबंध में आवेदन किया।