रक्तदान एक महादान है, जो हर व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर करना चाहिए - सिविल सर्जन

उमरिया 26 मार्च - सिविल सर्जन ने कहा है कि रक्तदान एक महादान है, जो हर व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर करना चाहिये, जिससे किसी भी बीमार व्यक्ति की मदद हो सके। उन्होने कहा कि रक्तदान जीवन दान है, जो हमारे द्वारा किया गया, रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें जब होता है, तब हमारा कोई अपना खून की कमी होने पर जिदंगी और मौत के बीच जूझता है। जिसमें गर्भवती महिलाएं, किशोरी बालक बालिकाएं या दुर्घटना से ग्रस्त कोई भी हो सकता है।

       सिविल सर्जन ने बताया कि रक्तदान करने के लिए हम अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भी आगे आने के लिए प्रेरित करें। रक्तदान कोई भी स्वास्थ्य व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 58 वर्ष के बीच हो, जिसका वजन 45 किग्रा से अधिक हो, जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का 12 प्रतिशत से अधिक हो, रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक जाकर कर सकते है। रक्त देने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है, रक्तदान के बाद व्यक्ति प्रतिदिन जो आहार लेता है, उसी से खून की पूर्ति हो जाती है।