प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेन्द्र कुमार शर्मा के आदेशानुसार जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सविता ओगले के मार्गदर्शन में श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज शापूरजी पल्लोनजी इंजीनियर्स और कंस्ट्रक्शन कैंप मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा एवं सी.पी.कंस्ट्रक्शन कंप रामगढी छिंदवाड़ा में विधिक साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिला विधिक सहायता अधिकारी विजय खोब्रागडे ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों को नालसा-असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना- 2015 और नालसा-गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा योजना 2015 की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने न्यूनतम मजदूरी, श्रमिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य एवं बीमा संबंधी सुविधाओं की जानकारी भी दी और श्रमिकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये ।