वार्डवासी की मांग सौंदर्यीकरण तालाब डोंगरिया टोला  का निर्माण हो शीघ्र

                            

बरगवां अमलाई।नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 डोगरिया टोला शासकीय तालाब का किया जा सकता है सौंदर्यीकरण, बरगवां अमलाई नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 डोगरिया टोला बस्ती स्थित है जहां शासकीय तालाब भी निर्मित है और 4 वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा तालाब गहरीकरण एवं सफाई कार्य भी कराया गया था अब जबकि ग्राम पंचायत नगर परिषद में तब्दील हो चुकी है और डोगारिया टोला ग्राम नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक पांच में है जहां शासकीय तालाब का सौंदर्यीकरण कराने से तालाब की सुंदरता में चार चांद लग सकता है और इसका उपयोग भी जनहित में किया जा सकता है डोगरिया टोला में ही प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर है और यही पहाड़ी में 11 मुखी हनुमान मंदिर निर्माणाधीन है वार्ड क्रमांक 5 में ही मुक्तिधाम भी निर्मित है और जहां पानी की समस्या भी है। डोंगरिया टोला वार्ड क्रमांक 5, वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 1 से लगा हुआ है। इस वार्ड में तालाब निर्माण गहरीकरण घाट निर्माण कार्य एवं सौंदर्य करण कार्य को लेकर इन सभी वार्डो के रहने वाले रहवासी इसमें अगर नगर परिषद के द्वारा सुधार कराया जाएगा और घाट निर्माण कार्य किए जाएंगे स्वाभाविक रूप से इस तालाब के आसपास बसी आबादी के साथ बाहया राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी उनके त्यौहार महापर्व छठ पूजा के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। अतः शासन द्वारा प्रदत्त तालाब निर्माण घाट निर्माण सौंदर्य करण हेतु प्रदान की गई लाखों रुपए की राशि का सदुपयोग हो सकता है। इस तालाब के निर्माण से आसपास रहने वाले वार्ड वासियों के साथ पशु पक्षी जीव जंतु भी इस तालाब में भरे पानी का उपयोग कर सकते हैं। वार्ड वासियों के मांग पर लखन सिंह, अच्छेलाल कोल, उतम कोल ,राहुल कोल ,केशव कोल ,ओमप्रकाश  सिंह समस्त वार्ड क्रमांक के सदस्य उपस्तिथ रहे।