जिला चिकित्सालय में कुष्ठ रोग विकृति बचाव शिविर  का किया गया आयोजन  
अनूपपुर।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत विकृति बचाव शिविर  (पीओडी) का आयोजन स्व सहायता भवन जिला चिकित्सालय परिसर अनूपपुर  में किया गया। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ ए के अवधिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी सोनी एवं डॉक्टर एस आर पी द्विवेदी जिला कुष्ठ अधिकारी  के मार्गदर्शन में एवं डॉक्टर एस आर परस्ते  सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, डॉक्टर एस सी राय जिला टीवी अधिकारी, डॉक्टर एनपी माझी चिकित्सा विशेषज्ञ की गरिमामय उपस्थिति में विकृति बचाव शिविर  का आयोजन हुआ।  शिविर  में डॉक्टर शिवेंद्र कुमार द्विवेदी जिला कुष्ठ सलाहकार  द्वारा उपस्थित स्टाफ एवं  हितग्राहियों को कुष्ठ रोग की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान  करते हुए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के महत्व के बारे में बताया गया कुष्ठ रोगियों  के प्रति भेदभाव एवं समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। बताया गया की प्रारंभिक अवस्था में रोगी की पहचान कर एमडीटी उपचार प्रदान किया जाय तो रोगी को विकलांगता से बचाया जा सकता है। रोगी घर में रहकर परिवार के साथ पूर्ण उपचार ले सकता  है, यह रोग माइक्रोबैक्टेरियम लेपरी नामक जीवाणु से फैलता है यह छुआछूत का रोग नहीं है। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के दौरान सभी को कुष्ठ के प्रति संकल्प दिलाया गया कुष्ठ के मरीजों से भेदभाव नहीं करना है जिससे समाज में समानता ,सहजता ,सरलता एवं पारिवारिक जीवन में प्रसन्नता उत्पन्न हो। विकृति बचाओ शिविर में जल तेल उपचार पद्धति  से हाथ पैर की सुरक्षा करें जिससे विकृति न होने पाएं। इस कार्यक्रम में नोवर्टिस संस्था के प्रतिनिधि, भाई लाल पटेल एलटी, श्रीमती कृष्णा सिंह शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय अनूपपुर,  एम एल साहू एन एम ए, के एल यादव एन एमए, नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं एवं रोगियों के परिवारजन उपस्थित रहे।