स्वसहायता समूह की महिलाओं ने रैली, शपथ, रंगोली तथा दीवार लेखन के माध्यम से बताया मतदान का महत्व 
  
अनूपपुर / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सतत् रूप से किया जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम मुड़धोवा, बरबसपुर तथा लेढ़रा में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने रैली, शपथ, रंगोली के माध्यम से तथा दीवार लेखन स्लोगन जैसे ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’, ‘‘देश के मतदाता हैं, वोट देना आता है’’, ‘‘सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से’’ आदि द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की आगामी मतदान तिथि 19 अप्रैल को मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए प्रेरित किया।