जिला चिकित्सालय अनूपपुर के नई सिविल सर्जन ने सोनो ग्राफी कक्ष में पहुंचकर जरूरतमंद प्रसूति महिला का किया सोनोग्राफी
अनूपपुर। म.प्र. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्यभारती अवधिया को जिला चिकित्सालय अनूपपुर का नया सिविल सर्जन नियुक्त कर पदस्थापना का आदेश जारी किया था और 18 मार्च को डॉ. सत्यभारती अवधिया ने जिला अस्पताल पहुंच सिविल सर्जन का पदभार ग्रहण किया । आज 20 मार्च दिन बुधवार  के दिन सुबह 9:30 बजे के लगभग जिला चिकित्सालय में भरती प्रस्तुति महिला को सोनोग्राफी कराने की सलाह  जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पदस्थ ऑन ड्यूटी महिला डॉक्टर के  द्वारा तुरंत सोनोग्राफी करने की सलाह दी गई जिसके बाद प्रसूति महिला को सोनोग्राफी कक्ष ले जाया गया पर उस वक्त पदस्थ रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के उपस्थित न होने की जानकारी जिला चिकित्सालय में उपस्थित सिविल सर्जन  डॉ. एस.बी. अवधिया  को लगी ,  तुरंत  अपने चैंबर से निकलकर सोनोग्राफी कक्ष तक पहुंच कर खुद प्रसूति महिला का सोनोग्राफी  कर  रिपोर्ट महिला को दी गई , और प्रसूति महिला को समय में उपचार किया जा सका । सिविल सर्जन  डॉ. एस.बी. अवधिया ने बताया कि वह मै स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और मैंने पी एन डी  टी सोनोग्राफी ट्रेनिंग किया हुआ है । इसके पूर्व में सिविल अस्पताल मैहर में जहां पदस्थ थी । वहां लगभग 10-15 वर्षों से प्रसूति महिलाओं की सोनोग्राफी करती  रही हैं