हज यात्रियों को  जल्द लगेंगे  
इनफ्लुएंजा का टीका, स्वास्थ्य विभाग जुटा प्रक्रिया में

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

अनूपपुर / मुस्लिम समाज में मक्का और मदीना को बहुत पाक और पवित्र स्थल माना जाता है. हर मुसलमान की इच्छा होती है कि वो जीवन में कम से कम एक बार जरूर हज यात्रा जाये जिले से भी हर वर्ष सैकड़ों मुस्लिम लोग हज यात्रा के लिए जाते हैं. हज यात्रा से पहले उन्हें कई औपचारिकताओं से गुजरना पड़ता है. साथ ही, उन्हें मेडिकल जांच से भी गुजरना पड़ता है. इसके बाद, उनको हज यात्रा की अनुमति मिलती है. इस बार अनूपपुर जिले से कुल 43 लोग हज यात्रा पर जा रहे हैं.

हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों को दो प्रकार का टीका लगवाना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट नहीं दिया जाता है, जिससे वो हज यात्रा पर नहीं जा सकते. हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं मेनिनजाइटिस का वैक्सिन लगाया जा चूका  है . साथ ही, 65 वर्ष से अधिक उम्र वाले हज यात्री को इनफ्लुएंजा का वैक्सीनकी व्यवस्था अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही  है .  इसके अलावा, बीपी, शुगर, फिटनेस का पूरा हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. ताकि हज यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो. डा आर पी सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  का पदभार जहां करते ही जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया,तो उन्होंने हज यात्रियों के मामले को लेकर संभाग से लेकर प्रदेश स्तर तक स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हर अधिकारियों से  इस संबंध में चर्चा कर तत्काल इसका निराकरण करने की  प्रक्रिया शुरू करी | 

पूरी कर ली गई है मेडिकल की प्रक्रिया

इस मामले को लेकर अनूपपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरपी  सोनी ने बताया कि अनूपपुर जिले से कुल 43 हज यात्रियों का अप्रूवल हुआ है.  65 वर्ष से कम उम्र  सभी हज यात्रियों की हेल्थ स्कैनिंग और वैक्सीनेशन की गई है. 65 वर्ष से  ऊपर  6 हज यात्रियों को इनफ्लुएंजा वैक्सीन की व्यवस्था प्रदेश स्तर से पत्राचार कर शीघ्र लगवाए जाने की  कोशिश की जा रही  है |