हजारों समर्थको  के  साथ  कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने भरा नामांकन

निगाहें जमाए रहे भाजपाई

अमरकंटक तिराहे से तहसील कार्यालय तक निकल गई रैली

इन्ट्रो

मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा के चुनाव के लिए अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के द्वारा बुधवार 25 अक्टूबर को लव लश्कर के साथ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया इस दौरान प्रत्येक सेक्टर से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तायों के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुये, जिस पर विभिन्न स्थानों में खड़े होकर भाजपाई नजर बनाए हुए थे। रमेश सिंह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके सामने अपनी अंतिम पारी के लिए भारतीय जनता पार्टी से बिसाहू लाल सिंह सामने हैं। जनता किस आशीर्वाद देगी यह तो जोर पकड़ता चुनाव प्रचार स्पष्ट करेगा फिलहाल यहां कांग्रेस को एंटी इनकंबेंसी का फायदा मिलने की उम्मीद है | 

अनूपपुर।

विधानसभा अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के द्वारा नामांकन दाखिल करते हुये जनता जनार्दन का अभिवादन करते हुए कांग्रेस का हाथ मजबूत करने अपील की गई। नामांकन दाखिल करने के पहले अमरकंटक तिराहे से रैली निकाली गई जिस पर भाजपाई नजर बनाए रहे, कांग्रेस के प्रत्येक मंडलम सेक्टर से पहुंचे कार्यकर्ताओं का हम बता रहा था कि वह इस बार कोई चूक नहीं करने वाले हैं वहीं अब तक देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विशाल लाल सिंह को भीतर घात का भय सताए हुए है, जिसके कारण वह अपने पुराने साथियों की खोज में जुटे हैं इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो उनके द्वारा विधानसभा चुनाव संचालन समिति में बदलाव चाहा गया है, कांग्रेस पार्टी द्वारा रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जनता भी उनकी ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है क्योंकि लगातार अनूपपुर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उसी चेहरे को सामने किया गया है जिसके द्वारा जनता के साथ दल बदल कर 2020 में विश्वास घात किया गया था बहरहाल विधानसभा 2023 के चुनाव में क्या कुछ होगा या तो वक्त के साथ दिखाई पड़ेगा।

हम सब रमेश के नारों से गुंजा अनूपपुर

कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह का नामांकन दाखिल करने के लिए कांग्रेस के प्रत्येक सेक्टर व मंडलम से पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं के द्वारा हम उत्सव है रमेश का नारा लगाया गया इसके बाद प्रत्याशी का हौसला अपने आप बढ़ जाता है, इसके अलावा रैली में शामिल युवाओं की संख्या बदलाव का आईना दिखा रही है, नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के द्वारा रिटर्निंग कार्यालय से निकलते हुए जनता जनार्दन का हाथ जोड़कर अभिवादन किया गया और यह रैली पुनः अमरकंटक तिराहे की ओर गई जिसमें कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा उद्बोधन देते हुए कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की जनता जनार्दन से अपील की गई।

कांग्रेस को वचन पत्र पर भरोसा

अभी तक के विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल के द्वारा जनता के लिए क्या कुछ किया जाएगा इसकी जानकारी मेनिफेस्टो के माध्यम से दी जाती रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा बदलाव करते हुए उसे वचन पत्र का नाम दिया गया जिसमें प्रदेश में सरकार बनने के बाद क्या कुछ किया जाएगा इसकी जानकारी दी गई यहां कांग्रेस पार्टी व प्रत्याशी को अपने वचन पत्र पर भरोसा है की जनता उसे पर विश्वास करेगी क्योंकि 18 महीने के अल्पकाल में प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के द्वारा विधानसभा 2018 के चुनाव में दिए गए वचन को पूरा किया गया था यह अलग बात है कि भाजपा के द्वारा उसे वचन पत्र की वचन पत्र की खिल्ली उड़ाई जाती रही है लेकिन जनता अब भाजपा का वह वादा खिलाफी चेहरा पहचान चुकी है और विधानसभा 2023 के चुनाव में वह भ्रमित नहीं होने वाली है।