हाट बाजार में मतदाता जागरूकता स्लोगन तख्तियां लगाकर मतदान के लिए किया गया प्रेरित 

अनूपपुर / लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप  तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के मतदाताओं को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किए जाने के लिए आयोजित की जा रही विविध गतिविधियों के तहत साप्ताहिक हाट बाजारों में तख्ती लगाकर मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से मतदान के महत्व को प्रतिपादित करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी नं. 2 के साप्ताहिक हाट बाजार में उत्साहपूर्वक मतदाता जागरूकता की गतिविधि आयोजित की गई तथा हाट बाजार में आए लोगों को तख्ती लगाकर मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से मतदान के महत्व का संदेश देते हुए आगामी मतदान तिथि 19 अप्रैल को अनिवार्य रूप से वोट करने की अपील की गई।